Jaya Kishori Image Source : Facebook |
लाखों भक्त लेकिन उम्र मात्र 22, भजनों में 2 करोड़ से भी ज्यादा व्यूज़ हैं इनके भजनो पर। कथा वाचक और भजन गायिका जया किशोरी को कौन नहीं जानता। आईये जानते है जया किशोरी जी के बारे में -
जया किशोरी का जन्म - Jaya Kishori Date of Birth
जया किशोरी का जन्म जुलाई 13 1996 को सुजानगढ़, राजस्थान में एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था।
जया किशोरी का वास्तविक नाम - Jaya Kishori Real Name
जया किशोरी का वास्तविक नाम जया शर्मा है। बेहद ही कम उम्र में ये जया शर्मा से साध्वी जया किशोरी बन गईं।
शिक्षा एवं ज्ञान - Education and Knowledge
बचपन से ही साध्वी का लगाव श्री कृष्ण की तरफ ज्यादा रहा। 9 साल की उम्र में इन्होंने संस्कृत में लिंगाष्ठ्कम, शिव तांडव स्त्रोतम, रामाष्ठ्कम आदि कई स्त्रोतों को गाना शुरू कर दिया था। कोलकाता के महादेवी बिरला सेकंडरी हाईस्कूल से इंटरमीडिएट की पढ़ाई की। साध्वी जया ने कोलकाता के महादेवी बिरला सेकंडरी हाईस्कूल से इंटरमीडिएट की पढ़ाई की। उन्होंने भवानीपुर गुजराती सोसायटी कॉलेज से ग्रैजुएशन किया है। आज इनके भजनों और प्रवचनों को सुनने वालों की संख्या में कोई कमी नहीं है। सोशल मीडिया पर भी इनके करोड़ों भक्त हैं।
ये भी देखें - मेरी लगी श्याम संग प्रीत
सोशल साइट्स प्रोफाइल लिंक जया किशोरी
Instagram - https://www.instagram.com/iamjayakishori
Facebook - https://www.facebook.com/iamjayakishori
Twitter - https://www.twitter.com/iamjayakishori
Jaya Kishori |
साध्वी जया किशोरी स्थायी रूप से कोलकाता में रहती हैं। भले ही जया भक्ति में लीन रहीं फिर भी उन्होंने अपनी पढ़ाई को जारी रखा। जया की कृष्ण भक्ति को देख उन्हें राधा नाम दिया गया था। यह नाम जया को उन्हें शुरूआती शिक्षा देने वाले गोविंदराम मिश्र ने दिया।
जया किशोरी जी के प्रसिद्द भजन -
मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है
________________________________
इतनी खात्री करवावे ईगो काई लगे
________________________________
माँ बाप को मत भूलना
________________________________
लिंगाष्टकम मृत्युंजय जाप
________________________________
राधिका गोरी से
________________________________
अच्युतम केशवम कृष्ण दामोदरम
________________________________
सबसे ऊँची प्रेम सगाई
________________________________
आज हरी आये विदुर घर
________________________________
गाड़ी में बिठा ले रे बाबा
________________________________
जगत के रंग क्या देखू
________________________________
कृष्ण गोविन्द गोविन्द गोपाल नंदलाल
________________________________
0 टिप्पणियाँ