Munawar Faruqui Biography in Hindi - Big Boss 17 Winner

Munawar Faruqui Biography in Hindi - Big Boss 17 Winner

मुनव्वर का जन्म 28 जनवरी 1992 में जूनागढ़ गुजरात के एक मुस्लिम परिवार में हुआ था | मुनव्वर की वर्तमान उम्र 2023 में 30 वर्ष है | मुनव्वर का पूरा नाम मुनव्वर इकबाल फारूकी है | इनका का बचपन बहुत ही गरीबी में बीता है | वह जब 16 साल के थे तब से उन्होंने कमाना शुरू कर दिया था | इसके अलावा यह आर्ट डायरेक्टर और ग्राफिक डिजाइनिंग में पारंगत है | मुनव्वर प्रोफेशन से एक कॉमेडियन और रैपर है |

वह बताते हैं कि उनका घर 2002 में गुजरात में हुए सांप्रदायिक दंगों के कारण तबाह हो गया था | जब वे 16 साल के थे तो उनकी माताजी ने आत्महत्या कर ली थी | जूनागढ़ में अशांत जीवन से तंग आकर मुनव्वर के पिता ने एक नई शुरुआत करने के लिए पूरी फैमिली के साथ से मुंबई आ गए | मुंबई आने के 1 साल बाद इनके के पिता बीमार पड़ गए | उसके बाद मुनव्वर को 17 साल की उम्र में ही घर की जिम्मेदारियां संभालती पड़ गई | और अपनी तीन बहनों की शादियों की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ली |

इसके साथ ही वह अपनी ज़रूरतें पूरी करने के लिए दिन में काम और रात को कंप्यूटर का कोर्स करने लगे और कुछ टाइम बीत जाने के बाद मुनव्वर स्टैंड अप कॉमेडी से प्रभावित होकर ओपन माइक में जाने लगे और उन्हें इस काम में परिवार का भी पूरा सहयोग मिला जब उनकी इसमें रुचि बढ़ने लगी तो उन्होंने कॉमेडी को टाइम पास नहीं प्रोफेशन बना लिया और लोग जब उनके पास सेल्फी लेने के लिए आने लगे तब उनके परिवार को लगा कि मुनव्वर स्टैंड अप कॉमेडियन में नाम कमा सकता है |

दोस्तों लॉकअप जो की एक रियलिटी शो है वहां पर मुनव्वर ने खुलासा किया कि उनकी शादी हो चुकी है और उनका एक बेटा भी है और वह शादीशुदा है | यह खुलासा किया कि वह पिछले 1 साल से अपने बेटे और बीवी से अलग रह रहे हैं और फिलहाल मामला कोर्ट में है और वह इस पर और कोई बात नहीं करना चाहते हैं और उन्होंने यह भी कहा कि वह यह शो अपने बेटे के लिए कर रहे हैं और इन्होंने दिसंबर 2021 में एक नजला सीतासी एक इंस्टाग्राम इनफ्लुएंसर को डेट भी किया है |

मुनव्वर ने अपनी स्कूली शिक्षा जूनागढ़ गुजरात में ही पूरी की थी | और कॉलेज की पढ़ाई भी उन्होंने जूनागढ़ गुजरात से ही पूरी की है | इसके अलावा यह आर्ट डायरेक्टर और ग्राफिक डिजाइनिंग में पारंगत है | मुनव्वर प्रोफेशन से एक कॉमेडियन रैपर और लेखक भी है |

मुनव्वर ने स्टैंड अप कॉमेडियन बनने से पहले एक बर्तन की दुकान में सेल्समैन का काम किया था | वह दिन में काम किया करते थे और रात को ग्राफिक डिजाइनिंग कंप्यूटर क्लास सीखने जाया करते थे | और ऐसा करते करते उन्होंने ग्राफिक डिजाइनिंग सीख लिया था फिर उन्हें एक अच्छी फार्म में ग्राफिक डिजाइनिंग का काम भी मिल गया था | मुनव्वर फारुकी मुंबई के एक बहुत बड़े स्टैंड अप कॉमेडियन है जिनकी ज्यादातर कॉमेडी राजनीति और धर्म वगैरा से जुड़ी होती है | मुनव्वर को ज्यादातर मोदी सरकार की आलोचना करते हुए देखा गया है | मुनव्वर ने 2019 में अपना पहला 1 घंटे का शो ”दोध दह्यो” मलाड में प्रदर्शित किया था |Munawar Faruqui Biography In Hindi

मुनव्वर ने यूट्यूब पर 2020 से कॉमेडी वीडियो अपलोड करना शुरू किया जिससे उन्होंने जल्द ही बड़े पैमाने पर लोकप्रियता हासिल कर ली | भारत में राजनीति टाइटल नाम से मुनव्वर ने 24 जनवरी 2020 को वीडियो अपलोड की थी और उसे वीडियो ने मुनव्वर को बहुत सफलता भी दिलाई | मुनव्वर ने 20 फरवरी 2020 को अपना पहला शो मुंबई में ओपन किया |

मुनव्वर 1 जनवरी 2021 को इंदौर के एक मुनरो कैफे में स्टैंड अप कॉमेडी शो परफॉर्म कर रहे थे और उनके मजाक में उन्हें जेल तक पहुंचा दिया था यह शिकायत बीजेपी विधायक मालिनी गौड़ के बेटे ने की थी | इन्हीं विवादों के बाद मुनव्वर को देशभर में जाना जाने लगा | मुनव्वर ने हिंदू गॉड्स और अमित शाह पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी जिस पर हिंद रक्षक के संगठन के कार्यताओं ने एतराज जताया था | मुनव्वर पहले ही अपने कुछ वीडियो के चलते हिंदू संगठनों के निशाने पर थे |

इंदौर के शौ के दौरान मुनव्वर के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की जाने लगी उनके खिलाफ देश के अलग-अलग राज्यों से मामला दर्ज किया गया था | इस मामले में मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी इसके बाद मुनव्वर फारुकी ने सुप्रीम कोर्ट में दो याचिकाएं दायर की जिसमें उन्होंने खुद को जमानत पर रिहा करवाने की गुहार लगाई और अपने खिलाफ अलग-अलग राज्यों के मुकदमे को एक जगह ट्रांसफर करने की गुहार लगाई | इसी याचिका पर लगभग फरवरी में एक महीने बाद सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी Munawar Faruqui Biography In Hindi

जेल से जमानत मिलने के बाद मुनव्वर ने अपना काम फिर से शुरू करना चाहा लेकिन इतना आसान नहीं था| मुनव्वर का बेंगलुरु में शो था डोंगरी टू नो वेयर लेकिन इस शो को शुरू होने से पहले ही पुलिस ने सो कैंसिल कर दिए | मुनव्वर के लिए पहला शो नहीं था जो कि कैंसिल हुआ था इससे पहले भी 12 शो कैंसिल हो चुके थे |

बेंगलुरु का शो जब कैंसिल हुआ तो मुनव्वर का गुस्सा फूट पड़ा और मुनव्वर ने ट्विटर पर ट्वीट कर अपनी भड़ास निकाली | उन्होंने कहा मेरा बेंगलुरु में शो कैंसल हो गया हमने 600 से ज्यादा टिकट बेची थी | उन्होंने कहा की एक दिन पहले मेरी टीम ने दिवंगत अभिनेता पुनीत राजकुमार के आर्गेनाइजेशन टीम से चैरिटी को लेकर बात की थी इस शो के पैसे इसी चैरिटी में जाने थे

मुनव्वर कुल संपत्ति 2023 के अनुसार 2 मिलियन डॉलर है | मुनव्वर की कमाई का जरिया लाइव शो, युटुब, ब्रांड एंडोर्समेंट आदि है |

मुनव्वर के फर्स्ट चैनल पर फिलहाल 26 लाख सब्सक्राइबर हैं और सेकंड चैनल पर 2 लाख 15000 सब्सक्राइबर हैं | और मुनव्वर के ऑफिशल इंस्टाग्राम पर 23 लाख फॉलोअर्स और 956 पोस्ट है | अगर अब जाकर मुनव्वर फारूकी को सर्च करना चाहते हैं तो नीचे दिए लिंक पर जा सकते हैं 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ