श्री कृष्णा में Bhakt Prahlad और Bal Sudama के अभिनेता Mihir Rajda Biography in HIndi- लेखक की लेखनी

Mihir Nisith Rajda Biography in Hindi

आज हम आपको बताएँगे श्रीकृष्णा धारावाहिक के एक बाल अभिनेता के बारे में जिसने अपनी अभिनय कला से सबका ध्यान अपनी और आकर्षित किया था। इन्होने भक्त प्रह्लाद और बाल सुदामा का किरदार निभाया था जो की आज भी लोग भूले नहीं हैं। जिन अभिनेता की हम बात कर रहे हैं उनका नाम है मिहिर राजदा। 



श्री कृष्णा धारावाहिक में भक्त सुदामा का किरदार निभाया था अभिनेता मिहिर राजदा ने। मुंबई महाराष्ट्र में जन्मे मिहिर राजदा एक सुप्रसिद्ध मराठी अभिनेता, लेखक, निर्देशक, और थिएटर आर्टिस्ट हैं। ये मिहिर निशीथ राजदा के नाम से भी जाने जाते हैं। मिहिर राजदा रामायण में महाराज जनक का किरदार निभाने वाले अभिनेता मूलराज राजदा के भतीजे और समीर रजदा के चचेरे भाई हैं। जिस समय इन्होने श्री कृष्णा में प्रह्लाद की भूमिका निभाई थी उस समय ये महज चौथी क्लास में थे। इसके चार साल बाद इन्हे सुदामा का अभिनय करने का मौका मिला। इन्होने काफी सारे मराठी नाटक लिखे हैं जिनके लिए इन्हे राज्य पुरस्कार भी मिल चुके हैं। थिएटर नाटक में इन्होने मुख्य किरदार भी निभाए हैं जिसके लिए इन्हे वर्ष 2016 में कला दर्पण अवार्ड भी मिल चुका  है। लेखन के छेत्र में भी इन्होने काफी सारे अवार्ड प्राप्त किये हैं। मिहिर ने श्री कृष्णा, मज़्हय नवर्याची बायको, हमारी देवरानी, मेरी आशिक़ी तुमसे ही जैसे हिंदी और मराठी धारावाहिकों में अभिनय भी किया है। इनकी निजी जिंदगी की बात करें तो हमारी देवरानी धारावाहिक के दौरान इन्होने अपनी सह कलाकार नीलम पांचाल जी से विवाह किया था। इस विवाह से इनके एक बेटी भी है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ