जब रामायण महाभारत और श्री कृष्णा जैसे सुप्रसिद्ध धारावाहिक टेलीविज़न में अपनी धाक जमा चुके थे। उसी समय एक और धार्मिक धारावाहिक ने अपनी पहचान बनायी नाम था जय हनुमान। जय हनुमान में भी लगभग वही कलाकार थे जो श्री कृष्णा धारावाहिक में काम कर चुके थे। लेकिन कुछ नए कलाकार भी थे जिन्होंने जनमानस के दिलो दिमाग में जगह बनाई। जय हनुमान धारावाहिक में भगवान् राम का किरदार काफी आकर्षक था। इस धारावाहिक में भगवान् राम के किरदार को निभाया था सिराज मुस्तफा खान ने। अभिनेता सिराज मुस्तफा खान के जीवन के बारे में जानेगे लेकिन उस से पहले आपसे रिक्वेस्ट है वीडियो को पूरा देखें चैनल सब्सक्राइब करें वीडियो पसंद आया हो तो लाइक और कमेंट जरूर करें।
सिराज मुस्तफा खान का जन्म उत्तर प्रदेश के लखनऊ शहर में हुआ था। पढाई लिखाई लखनऊ से ही पूरी हुई। लखनऊ में शिक्षा पूरी करने के बाद इन्होने मॉडलिंग में अपने करियर की शुरुआत की। मॉडलिंग करने के दौरान इनका रुझान माया नगरी मुंबई की तरफ हुआ और ये मुंबई आ गए।
इनके अभिनय करियर की शुरुआत वर्ष 1993 में प्रसारित हुए ज़ी टीवी के हॉरर शो से हुई। ज़ी टीवी के हॉरर शो के बाद वर्ष 1995 में आये धारावाहिक दहशत से इन्हे पहचान मिली। इसके बाद इनकी झोली में वो किरदार मिला जिसके लिए बड़ा से बड़ा अभिनेता भी तरसता है। इन्हे मौका मिला निर्माता एवं निर्देशक संजय खान के धारावाहिक जय हनुमान में भगवान् राम का किरदार निभाने का। ये किरदार इनके जीवन में बड़ा बदलाव लाया। इन्हे लोगों ने खूब प्यार भी दिया और दिल में बिठाया भी। जय हनुमान के बाद इन्होने काफी सारी फिल्में और धारावहिक भी किये जिसमे शामिल हैं स्टार प्लस का धारावाहिक इश्कबाज़, हम ने ली है सपथ, भारत के वीर पुत्र महाराणा प्रताप, अलग अलग, मनी बैक गारंटी, 1920 लंदन, CID, चार्ली के चक्कर में, एनकाउंटर, हीर एंड हीरो, अदालत, स्ट्राइकर, भावनाओ को समझो, इश्क़ हो गया मामू, सुनो हर दिल कुछ कहता है, चलता है यार, भोला इन बॉलीवुड, महारथी कर्ण, खलनायकों का खलनायक, सस्शह्ह्ह कोई है, जय महाभारत, विष्णु पुराण इत्यादि। हालाँकि किरदारों के चयन को लेकर बात करें तो इन्हे नेगेटिव किरदार ज्यादा पसंद हैं। जितना सीधे चेहरे से दिखते हैं उस से ज्यादा शरारती भी हैं। अभिनय से अलग हटकर ये फिल्मो को डब करने का काम भी कर चुके हैं।
0 टिप्पणियाँ