Jubin Nautiyal Biography in Hindi, Wiki, Age, Girlfriend, Family & more

Jubin Nautiyal Biography in Hindi, Wiki, Age, Girlfriend, Family & more

हार का सामना अपने जीवन में सभी को करना पड़ता है। सफल वही होता है जो हारकर भी अपनी राह नहीं बदलता। एक ऐसे ही सफल व्यक्ति की कहानी आज हम आपके सामने लाये हैं। नाम है जुबिन नौटियाल। जुबिन कभी टेलीविज़न रियलिटी शो x फैक्टर में नकार दिए गए थे लेकिन आज वो युवा दिलों की धड़कन बन चुके हैं। 14 जून 1989 को देहरादून में पैदा हुए जुबिन ने अपनी अनोखी आवाज से सभी को अपना दीवाना बना दिया। जुबिन नौटियाल एक भारतीय पार्श्व गायक  (प्लेबैक सिंगर) हैं, जो मुख्यत: हिंदी सिनेमा में सक्रिय हैं। वह अब तक बॉलीवुड की कई बेहतरीन फिल्मों में अपनी आवाज दे चुके हैं, जिनमे सोनाली केबल, बरखा, बजरंगी भाई जान, आशिकी, जज्बा, प्यार तूने क्या किया, दहलीज, 1920 लंदन, इश्क फॉरएवर, फितूर आदि फिल्में शामिल हैं।

Jubin Nautiyal का जन्म 14 जून 1989 को देहरादून , उत्तराखंड में हुआ था | जुबिन के पापा एक बिजनेसमैन और राजनेता है और उनकी माताजी भी एक बिज़नेस वुमन है | उच्च मध्यम वर्गीय परिवार से होने के कारण जुबिन को कभी भी आर्थिक समस्याओ का सामना नहीं करना पड़ा |

जुबिन ने अपनी 8 वी तक की पढाई St. Joseph’s Academy, Uttarakhand और आगे की पढाई Welham Boys school Dehradun से की | इन्हे चार साल की उम्र में ही संगीत से लगाव हो गया था और जब इन्होने वेल्हम्स बॉयज स्कूल में एडमिशन लिए तो इन्होने पहला सब्जेक्ट संगीत चुना. इस स्कूल से जुबिन गिटार बजाना , हारमोनियम बजाना और सिंगिंग भी सिख गए थे | उन्होंने स्कूल के दिनों में ही इवेंट्स में सिंगिंग करना शुरू कर दिया था |

जुबिन धीरे धीरे अपनी सिंगिंग से देहरादून में फेमस होते गए | उनका सपना था कि बॉलीवुड में गाने गए और इस सपने को पूरा करने के लिए जुबिन अपनी स्कूल की पढाई पूरी करने के बाद मुंबई चले आये। मायानगरी में आने के बाद इन्होने  मीठीबाई कॉलेज में एडमिशन लिया | कॉलेज में पढाई के साथ साथ वो छोटे छोटे सिंगिंग कम्पटीशन में भाग लेने लगे |


अपने कॉलेज के दौरान ये ए.आर. रहमान से मिले, जो इनकी आवाज से काफी प्रभावित हुए और इन्हे सलाह दी कि ये अपनी संगीत रिआस अभी जारी रखें। जिसके बाद ये अपने घर देहरादून वापस आ गए और अपनी संगीत टीचर वंदना श्रीवास्तव के पास ट्रेनिंग ली। जुबिन ने अलग अलग लोगो से क्लासिकल, वेस्टर्न म्यूजिक भी सीखा | साथ ही चेन्नई में म्यूजिक अकेडमी को ज्वाइन किया जहां इन्हे गिटारवादक प्रसन्ना के द्वारा संगीत सीखने का मौका प्राप्त हुआ
Jubin Nautiyal Biography in Hindi, Wiki, Age, Girlfriend, wife, Family



अलग अलग जगह से संगीत की बारीकियों से सिखने के बाद जुबिन साल 2011 में वापस मुंबई आये | जुबिन ने रियलिटी शो एक्स फैक्टर के लिए ऑडिशन दिया। इस शो में वो टॉप 20 से बहार हो गए थे। लेकिन जुबिन की आवाज लोगो तक पहुंच चुकी थी | रियलिटी शो से बाहर होने के बाद भी जुबिन ने हार नहीं मानी और अपना लक्ष्य हासिल करने में और अधिक मेहनत करने लगे।   

वर्ष 2014 में सोनाली केबल फिल्म के गाने “एक मुलाकात” से एंट्री बॉलीवुड में एंट्री की। यह उनके बॉलीवुड करियर का पहला गाना था, इन्हे पहला गाना ही सुपर हिट रहा। इसके बाद उन्होंने अक्षय कुमार की फिल्म शौकीन के लिए मेहरबानी गाना गया और ये गाना भी सुपर हिट रहा। और इसके बाद उन्होंने एक के बाद एक सुपर हिट गाने गए। अभी हाल ही में इमरान हाश्मी के ऊपर फिल्माया गाना लुट गए तेरी मोहब्बत में भी सुपर हिट रहा।  

जुबिन को उनके गाये गाने ‘ ज़िन्दगी कुछ तो बता ‘ के लिए म्यूजिक मिर्ची अवार्ड मिला। जुबिन के गाये गाने लोगो को बहुत पसंद आते है और यही वजह है कि जुबिन म्यूजिक इंडस्ट्री में इतने पॉपुलर है। जुबिन का सपना था कि वो एक बड़े सिंगर बने और इसके लिए उन्होंने पूरी लगन के साथ मेहनत की। गाने के सिवा ये गिटार, हारमोनियम, पियानो, ड्रम और बांसुरी भी बखूबी बजाते हैं। आपको बता दें कि जुबीन नैशनल लेवल शूटर भी हैं।

इस पोस्ट में हमने आपको Jubin Nautiyal Biography in Hindi, Wiki, Age, Girlfriend, Family & more के बारे में जानकारी दी है , आशा करते है कि ये जानकारी आपको अच्छी लगी होगी | अगर इस पोस्ट से सम्बंधित कोई जानकारी आपके पास है जो हमने शेयर नहीं कि यो आप नीचे कमेंट बॉक्स में बता सकते है |



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ