आज की इस वीडियो पर हम बात करने वाले हैं। एक ऐसी बहुचर्चित नेपाली अभिनेत्री व मॉडल के बारे में, जिनके सामने बॉलीवुड की अभिनेत्री भी कुछ समय के लिए फीकी पड़ जाती हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं, अदिति बुधाथोकी के बारे में। यूट्यूब पर तो आप में से कई दर्शकों ने इनके बारे में संक्षिप्त बायोग्राफी वीडियोस तो जरूर देखे होंगे, लेकिन आज हम इस वीडियो के माध्यम से आप लोगों को अभिनेत्री अदिति बुधाथोकी के बारे में वे सभी महत्वपूर्ण जानकारी देने वाले हैं। जिसे शायद आपने पहले न कहीं देखा होगा ना सुना होगा। अभिनेत्री और मॉडल अदिति बुधाथोकी का जन्म 28 जून सन 1992 को नेपाल के एक शहर दमक में हुआ था, जो कि नेपाल में झापा जिले के अंतर्गत आती है। इनके पिता का नाम मोहन बुधाथोकी और माता का नाम पुष्पा बुधाथोकी है। अदिति बुधाथोकी के पिता मोहन बुधाथोकी मैनाचुली निर्माण सेवा प्रा.लिमिटेड भाद्रपुर, नेपाल में कार्यरत हैं और माता पुष्पा बुधाथोकी पेशे से एक फैशन डिज़ाइनर है। अदिति बुधाथोकी ने सूचना प्रौद्योगिकी में स्नातक की डिग्री हासिल की है। अब हम जानेंगे कि अदिति का ग्लैमर की दुनिया में आना कैसे हुआ।
जब अदिति बुधाथोकी ने नेपाल में अपनी कॉलेज की पढ़ाई पूरी की, तो उन्हें विभिन्न पत्रिकाओं के लिए मॉडलिगं के offer प्रस्ताव मिलने लगे थे। आपको एक बात यह भी बता दे, कि ग्लैमर की दुनिया में आने से पहले अदिति बुधाथोकी ने कभी मुंबई जाने की योजना नहीं बनाई थी। सन 2016 में अदिति बुधाथोकी ने बॉलीवुड की ग्लैमरस दुनिया में कदम रखा। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत उत्पाद विज्ञापन से की थी और उनका पहला विज्ञापन मैगी के लिए था। जो कि उस समय टेलीविजन की दुनिया में नूडल ब्रांड का एक बहुत ही ज्यादा प्रभावशाली विज्ञापन बन गया था। इसके बाद अदिति ने Amazon, Blinge जैसे और बहुत सारे ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर के लिए भी मॉडलिगं की। फिर, उन्हें भारत में मॉडलिगं के क्षेत्र में काम करने के लिए कई अवसर मिले। इसके बाद सन 2017 में अदिति बुधाथोकी संदीप बरार के एक पंजाबी म्यूजिक एल्बम वीडियो 'स्टेप कट' में नजर आई थी। जोकि उस समय पंजाबी म्यूजिक एल्बम वीडियो में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली एक पंजाबी म्यूजिक एल्बम वीडियो बन गई थी। इसके अलावा अदिति बुधाथोकी ने मैं तेरी हो गई, नैना जैसी और बहुत सारी म्यूजिक एल्बम में अभिनय की। अदिति बुधाथोकी गायिका दर्शन रावल के साथ 'हवा बनके' म्यूजिक एल्बम वीडियो में अपनी सुन्दर अभिनय के साथ लोकप्रिय हुईं। अदिति बुधाथोकी की प्रमुख सफल म्यूजिक एल्बम वीडियो की बात की जाए तो भारतीय गायक मिलिदं गाबा के पंजाबी म्यूजिक एल्बम वीडियो 'मैं तेरी हो गई' सबसे लोकप्रिय एवं सफल म्यूजिक एल्बम वीडियोस है। अगर हम बात करें फिल्मों में इनकी प्रवेश की तो इन्होंने अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। सुरेंद्र पौडेल द्वारा निर्देशितसन 2018 की एक नेपाली फिल्म ‘क्री’ से जिसमें अदिति बुधाथोकी नेपाली अभिनेता अनमोल के.सी.के साथ अभिनय करती हुई नजर आई थी। इस फिल्म को नेपाल देश के दर्शकों ने बहुत ही ज्यादा पसंद किया था। साथ ही साथ उस वर्ष अदिति के अभिनय को काफी तारीफें मिली थी। इन्हें बेस्ट स्किन के लिए में जॉय पपाया ग्लैमहंट और कृ फिल्म के लिए बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। अदिति बुधाथोकी एक बहुत ही प्रतिभाशाली और खूबसूरत लड़की है और इनकी स्टाइल को कोई भी नजर अंदाज नहीं कर सकता है।
0 टिप्पणियाँ