लियोनेल मेसी Lionel Messi अर्जेंटीना के प्रसिद्ध फुटबॉलर हैं, और साथ ही ये टीम के कैप्टन भी हैं. ये आज के समय के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं. ये अर्जेटीना की राष्ट्रीय टीम और एफसी बार्सिलोना के लिए मैदान में उतरते हैं. इन्होने हालही में 5 बार गोल्डन शू जीतकर एक नया रिकॉर्ड कायम किया, जिससे ये सबसे ज्यादा यूरोपीय गोल्डन शू जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गए. साथ ही इन्होने 4 बार फीफा वर्ल्ड प्लेयर ऑफ़ दी ईयर का ख़िताब भी जीता. इन्होने अपने करियर में कई रिकॉर्ड बनाये और तोड़े भी. इनके जीवन की दिलचस्प बातें यहाँ प्रदर्शित की जा रही हैं।
लियोनेल मेसी Lionel Messi का जन्म रोसारियो, अर्जेंटीना के एक वर्किंग क्लास परिवार में हुआ। इनके पिता जोर्ज मेसी एक फैक्ट्री में वर्कर थे, एवं उनकी माता सेलिया एक क्लीनर की तरह पार्ट – टाइम काम किया करती थीं। उनकी एक गर्लफ्रेंड एंटोनेला रोक्कुजो है जिससे उनके कई साल सम्बन्ध रहे। उनसे उन्हें 2 बच्चे भी हुए जिनमे से एक थियगो है, इसका जन्म 2 नवंबर, 2012 को हुआ और दूसरा मटियो है, इसका जन्म 11 सितंबर, 2015 को हुआ। मेसी ने अपनी गर्लफ्रेंड एंटोनेला रोक्कुजो से कई साल संबंध रखने के बाद पिछले साल यानि 2017 को शादी की. इनके दोनों बच्चों का जन्म इनकी शादी से पहले ही हो गया था।
एक बेहतरीन फुटबॉल खिलाड़ी होने के बावजूद इनकी जीवन शैली प्राइवेट और मामूली है. वे हमेशा रोसारियो जोकि उनका अपना शहर है से लिंक रखने का प्रयास करते हैं. मेसी, यूनिसेफ़ के लिए एम्बेसडर के रूप में कार्य करते हैं और खुद का चैरिटेबल फाउंडेशन भी चलाते हैं, जोकि बच्चों को शिक्षा और खेल के प्रति प्रेरित कर उसका समर्थन करता है. अपने खुद के महंगे चिकित्सा उपचार के कारण वे अर्जेंटीना के अस्पतालों में इसी तरह के इलाज के लिए भुगतान करने में मदद करते हैं.
लियोनेल मेसी की नेटवर्थ, कमाई (Lionel Messi Net Worth, Earning)
मेसी को कई बार बड़े बजट के साथ अन्य फुटबॉल क्लबों द्वारा टारगेट किया गया है ताकि वे उनकी ओर से खेलें. लेकिन वे बार्सिलोना एफसी के साथ हमेशा वफादार रहे हैं. वह दुनिया के सबसे ज्यादा भुगतान करने वाले फुटबॉलरों में से एक हैं. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि सन 2018 में इनका मूल वेतन 16 मिलियन यूरो है. और उनकी नेट वेल्थ 110 मिलियन यूरो है. इससे यह पता चलता है कि महान फुटबॉलर खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो और बास्केट बॉल खिलाड़ी लेबोर्न जेम्स के बाद मेसी दुनिया के दूसरे सबसे ज्यादा भुगतान वाले सॉकर खिलाड़ी और तीसरे सबसे ज्यादा भुगतान वाले एथलिट हैं. इन्हें सबसे अच्छा फुटबॉल खिलाड़ी माना जाता है इसके चलते वे कुछ कंपनियों जैसे एडिडास, पेप्सी, ईए स्पोर्ट्स और तुर्की एयरवेज़ के समर्थन के साथ सॉकर का कमर्शियल चेहरा बन गए हैं.
सन 2022 फीफा वर्ल्डकप जीतने के बाद लियोनेल मेसी की नेटवर्थ में ईजाफा हो सकता है. फ़िलहाल मई 2022 में इनकी नेटवर्थ 600 मिलियन डॉलर यानि 4,952 करोड़ रूपये है. स्पेन के पास इबिजा आइलैंड पर मेसी का सबसे महंगा और आलीशान घर है, जिसकी कीमत लगभग 100 करोड़ रुपये है. मेसी का एक बंगला बार्सिलोना में है, जिसकी कीमत करीब 56 करोड़ रुपये है। यहां मेसी अपनी पत्नी और तीनों बच्चों के साथ रहते हैं. मई 2022 तक मेसी की ऑन और ऑफ फील्ड कमाई 130 मिलियन डॉलर रही है. ऑन फील्ड 75 मिलियन डॉलर और ऑफ फील्ड 55 मिलियन डॉलर. जिसमें अब इजाफा होना तय है. अर्जेंटीना के स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी के कार कलेक्शन में ऑडी, रेंज रोवर, फरारी, मर्सिडीज, एसयूवी के सबसे दमदार और महंगे मॉडल शामिल हैं. इसके अलावा मेसी के कई बड़े और लैविश होटल भी हैं. उनका 77 बेडरूम वाला होटल काफी शानदार और लक्ज़री है. मेसी के पास खुद का प्राइवेट जैट भी है जिसकी कीमत लगभग 100 करोड़ रूपये के भी ज्यादा है, वे अपनी फॅमिली के साथ उसमें सफर करते हैं. लियोनेल मेसी दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एथलीट हैं.
लियोनेल मेसी का शुरूआती जीवन (Lionel Messi Early Life)
लियोनेल ने बहुत कम उम्र में खेलना शुरू कर दिया था, और उनकी प्रतिभा खेल में स्पष्ट दिखने लगी. उस समय उनके कोच उनके पिता हुआ करते थे, उन्होंने ही मेसी को फुटबॉल खेलने के लिए प्रेरित किया. हालाँकि 11 साल की उम्र में मेसी को ग्रोथ हार्मोन डेफिशियेंसी (जीएचडी) बीमारी का सामना करना पड़ा. उस समय उनकी स्थिति ऐसी थी कि उनका विकास अच्छे से नहीं हो पा रहा था, जिसके लिए उन्हें महंगा मेडिकल इलाज करवाने की आवश्यकता पड़ी. इसके साथ ही उन्हें मानव विकास हार्मोन दवाओं का सेवन भी करना पड़ा.
बेहद प्रतिभाशाली खिलाड़ी होने के बावजूद भी उन्हें उनके स्थानीय क्लब द्वारा उनके इलाज के लिए भुगतान करने के लिए कोई सहायता नहीं दी गई. मेसी को बार्सिलोना के साथ एक ट्रायल दिया गया था, और कोच चार्ल्स रेक्साच उनसे बहुत प्रभावित हुए. उन्होंने मेसी को एक पेपर नैपकिन में कॉन्ट्रैक्ट लिखकर ऑफर किया, जिसमें स्पेन में मेसी के इलाज के लिए भुगतान शामिल था. इसके बाद वे अपने पिता के साथ बार्सिलोना चले गये और प्रतिष्ठित एफसी बार्सिलोना युवा अकादमी का हिस्सा बन गए.
लियोनेल मेसी का करियर (Lionel Messi Career)
मेसी का करियर किक साल 2000 में शुरू हुआ, जब वे जूनियर सिस्टम रैंक के लिए खेला करते थे. एक छोटी अवधि के अंदर, वे एकमात्र ऐसे खिलाड़ी बन गए, जिन्होंने 5 अलग – अलग टीमों में खेला. मेसी की रैंक के माध्यम से प्रगति होने लगी, और सन 2004-05 सीजन में उन्होंने अपनी पहली उपस्थिति दी, जब वे एक लीग गोल स्कोर करने के लिए सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने. सन 2006 में मेसी डबल जीतने वाली टीम का हिस्सा बने, जिसने ला लीगा स्पेनिश लीग और चैंपियंस लीग दोनों में जीत हासिल की थी. अगले सीजन सन 2006-07 में केवल 20 वर्ष की उम्र में स्ट्राइकर और बार्सिलोना टीम का एक अनिवार्य हिस्सा बनने के लिए ये लोगों की पहली पसंद बन गए. उन्होंने 26 लीग खेलों में 14 गोल किये. साल 2009–10 में मेसी ने सभी कॉम्पीटिशन्स में 47 गोल किये, जोकि बार्सिलोना के लिए रोनाल्डो के रिकॉर्ड के बराबर था. जैसे – जैसे सीजन आगे बढ़ता गया, मेसी ने अपने खुद के रिकॉर्ड बनाये और उसे तोड़ना शुरू कर दिया.
कैलेंडर वर्ष 2012 में, उन्होंने कैलेंडर वर्ष में सबसे अधिक गोल किये जाने का ऑल – टाइम विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया. साल 2012 में उनके द्वारा किये गए कुल गोल 91 थे, जिसने जर्मन के गेर्ड मुलर द्वारा बनाये गये 85 गोल और पेले द्वारा बनाये गये 75 गोल के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. साल 2012 के अंत में, मेसी को एक अज्ञात नाम से रूस की ओर से खेलने के लिए एक आकर्षक प्रस्ताव दिया गया. जिसके लिए उन्हें एक साल में 20 मिलियन यूरो का वेतन दिया जाना था, जोकि मेस्सी को विश्व का सबसे महंगा खिलाड़ी बनाता है. किन्तु उन्होंने यह प्रस्ताव ठुकरा दिया, क्योंकि वे इस बात से अनिश्चित थे कि यदि वे प्रमुख यूरोपियन चैंपियनशिप के लिए खेलते हैं तो रूस जाने में कठिनाइयाँ होंगी. इसलिए इसके बजाय उन्होंने सन 2018 के अंत तक बार्सिलोना के साथ खेलने के एक कॉन्ट्रैक्ट पर हस्ताक्षर कर दिए. इंग्लिश प्रीमियर लीग में जाने के बारे में उनसे पूछे जाने पर उन्होंने यह खुलासा किया कि उनमे बार्सिलोना के प्रति कमिटमेंट की भावना है. सन 2013 की शुरुआत में, क्लब फुटबॉल में, मेसी ने कुल 359 उपस्थितियों में 292 गोल किये और अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल में 76 उपस्तिथियों में 31 गोल किये.
लियोनेल मेसी का अंतर्राष्ट्रीय करियर (Lionel Messi International Career)
मेसी इलाज के लिए जब स्पेन गए तब उन्हें वहाँ की राष्ट्रीयता प्राप्त थी. सन 2004 में, इन्हें स्पेन के अंडर – 20 साइड के लिए खेलने का अवसर दिया गया, लेकिन मेसी ने अर्जेंटीना के लिए खेलने का फैसला किया क्योंकि वह उनकी जन्म भूमि है. उन्होंने सन 2005 में फीफा युवा चैंपियनशिप में अर्जेंटीना को जीत दिलाई. अगस्त 2005 में मेसी ने हंगरी के खिलाफ खेलकर पूरे तरह से अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत की. इससे पहले किसी खेल में, इन्हें एक खिलाड़ी को कुचलने की वजह से बाहर भेज दिया गया था. यह निर्णय विवादित था, क्योंकि मेसी की खेलने की स्टाइल को ध्यान में रखते हुए यह फैसला नहीं लिया गया था. इनके खेलने के तरीके में आमतौर पर साफ़ और निष्पक्ष खेल की भावना होती है, और उन पर इससे पहले कभी भी शायद ही कोई ड्राइविंग का आरोप लगाया गया है.
सन 2006 में इन्होंने वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया, उस समय ये वर्ल्ड कप के लिए खेलने वाले अर्जेंटीना के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी थे. सन 2008 में बीजिंग में हुए ओलंपिक खेल में फुटबॉल में अर्जेंटीना के लिए इन्होंने गोल्ड मेडल जीता. शुरू में, बार्सिलोना ने उन्हें खेलने की इजाजत नहीं दी, लेकिन नये कोच पेप गार्डीऑला ने उन्हें इसमें शामिल किया. सन 2010 में हुए वर्ल्ड कप में, मेसी को 10 नंबर की टी – शर्ट दी गई, जिसे पहन कर उन्होंने अर्जेंटीना को क्वार्टर फाइनल में पहुँचने में मदद करने के लिए अच्छे से खेला. लेकिन मेस्सी के संघर्ष करने के बाद भी क्वार्टर फाइनल में अर्जेंटीना की जर्मनी से निराशाजनक रूप से (4-0) से हार हुई. मेसी ने यह कहा कि वे वर्ल्ड कप के फाइनल में खेलने के लिए बेताब हैं. विश्व कप में मेसी के लिए सफलता, उनकी महानता का अंतिम टेस्ट होगा।
इसके बाद ये सन 2013-14 में, वे पेरिस सेंट – जर्मैंन और अत्लिटिको मेड्रिड के खिलाफ मैच में दिखाई दिए. उस समय हार्मस्ट्रिंग समस्या से पीढित होने के कारण उन्होंने उन मैचों को बीच में ही छोड़ दिया. उनकी एक के बाद एक लगातार चोटों के चलते उनके करियर पर खतरा पैदा हो गया, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. सन 2014-15 सीजन में उन्होंने अच्छी शुरुआत की. वर्ष के अंत तक उन्होंने कई रिकॉर्ड तोड़े. सन 2015 में उनकी वापसी बेहतरीन साबित हुई, इसमें इनकी टीम द्वारा कुल 122 गोल किये गए, जिनमे से मेसी ने अकेले 58 गोल किये. यह सफलता सन 2016 तक चलती रही. सन 2015-16 सीजन में इन्होने कुल 41 गोल किये और 23 मैचों सहायता प्रदान की. इस तरह से इन्होंने अपने अन्तर्राष्ट्रीय करियर में भी कई सफलताएँ हासिल की।
लियोनेल मेसी वर्ल्ड कप 2014 में (Lionel Messi in World Cup 2014)
कई आलोचकों द्वारा यह कहा गया कि विश्व कप के अलावा मेसी ने बाकी सभी प्रतियोगिताओं में सर्वश्रेठ प्रदर्शन किया है. सन 2006 और 2010 के वर्ल्ड कप में अर्जेंटीना क्वार्टर फाइनल में बाहर हो गई थी. इन दोनों ही वर्ल्ड कप में मेसी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं दे पाये. फिर सन 2014 में ब्राज़ील में हुए वर्ल्डकप में मेसी को ऊँचे स्तर पर पहुँचने के लिए एक और अवसर मिला. यहाँ उन्होंने अर्जेंटीना को फाइनल तक पहुँचाने के लिए 4 गोल का स्कोर किया, किन्तु फाइनल में अर्जेंटीना जर्मनी से 1 – 0 से हार गया. मेसी को इस टूर्नामेंट के खिलाड़ी के रूप में ‘गोल्डन बॉल’ देकर सम्मानित किया गया. हालाँकि इस निर्णय को पूरी तरह से समर्थन प्राप्त नहीं था, और मेसी भी इस टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन से खुश नहीं थे. जून 2016 में इन्होंने ने अंतरराष्ट्रीय मैचों से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी, क्योंकि पेनाल्टी खो देने के बाद अर्जेंटीना को कोपा अमेरिका फाइनल से बाहर कर दिया गया था. हालाँकि बाद में उन्होंने अपना फैसला बदल दिया और साल 2018 के वर्ल्डकप का हिस्सा बनने के लिए तैयार हो गए.
लियोनेल मेसी के गोल स्कोरिंग रिकार्ड्स (Lionel Messi Total Goals Records)
लियोनेल मेसी ने हालही में एक शानदार फर्स्ट – हाफ फ्री – किक द्वारा गोल कर अपने करियर का 600 वां गोल स्कोर किया. इनमे से 539 गोल बार्सिलोना के लिए किये थे, और 61 अर्जेंटीना के लिए किये. अर्जेंटीना के ताकतवर खिलाड़ी के रूप में इन्होने अपने 14 साल के करियर में कुल 747 खेलों में हिस्सा लिया. मेसी के इस सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन ने उन्हें एक सबसे अच्छा फुटबॉलर होने का ख़िताब दिलवाया है. किसी भी मानकों में, मेसी का गोल स्कोरिंग रिकॉर्ड साधारण नहीं है।
0 टिप्पणियाँ